04

4. Next Time… I’ll Be In Charge.

Russia , Moon Night Club ,

Afternoon…

बाथरूम का दरवाज़ा खुला… और स्टीम की हल्की सी लहर बाहर आई । डेमियन अब बाहर आ चुका था… ऊपर से नीचे तक सिर्फ़ एक टावल में , और उसकी आँखें अब भी स्मोकि थीं । उसके बाल अब भी हल्के से गिले थे , मगर उसके अंदर की आग अब भी ठंडी नहीं हुई थी ।

ओज अब भी मिरर के सामने खड़ी अपनी मैसी रेड ड्रेस सेट कर रही थी । उसके होंठों पर एक बेहद शांत मुस्कान थी… मगर उसकी आँखों में टीसींग की एक स्पार्क अब भी चमक रही थी ।

डेमियन ने एक सेकंड के लिए उसे देखा… फिर धीरे से पीछे से आकर उसके बिल्कुल करीब खड़ा हो गया ।

ओज ने शीशे में उसे देखा , और बोली , “कुछ कहना है ?”

डेमियन ने उसकी गर्दन की तरफ झुकते हुए फुसफुसाया , “Yeah… तुम्हारा तरीका तो इंट्रस्टिंग था Baby Doll… लेकिन next time… I’ll be in charge.”

ओज ने हल्के से मुस्कुराकर कहा , “Next time ? तुम अभी तक लास्ट नाइट से बाहर नहीं आए हो…”

डेमियन ने उसकी कमर को हल्के से अपनी फिंगर से छुआ , “मुझे टेस्ट रिपीट करना पसंद है , मगर सिर्फ तुम्हारा Baby Doll.”

ओज ने धीरे से उसकी आँखों में देखा और तिरछी मुस्कान के साथ बोली , “Careful , Daddy…”

डेमियन ने एक smirk के साथ उसका chin अपने हाथ में लिया और बोला , “Shhh…”

थोड़ी देर के बाद , दोनों तैयार हो चुके थे । ओज ने अपनी ड्रेस ठीक की , डेमियन ने ब्लैक शर्ट ब्लू जींस पहन ली । फिर उसने अपनी रिस्ट वॉच पहनी और बोला , “चलो , तुम्हें छोड़ देता हूँ ।”

ओज ने आइब्रो उठाया और बोली , “इतना जेंटलमैन बनने की ज़रूरत नहीं है…”

डेमियन ने उसकी तरफ देखा , फिर उसकी कमर के पास झुकते हुए सॉफ्टली बोला , “मैं सिर्फ तुम्हें छोड़ने नहीं जा रहा , Baby Doll… मैं तुम्हें मिस भी करूँगा ।”

ओज ने उसे परेशान करते हुए कहा , “Aww… Daddy’s getting emotional ?”

डेमियन ने अपनी कार की कीज घुमाते हुए सिर्फ़ इतना कहा , “Shut up and get in the car.”

तो ओज बोली , “Daddy , तुम्हारे होते हुए मैं अकेली नहीं रहने वाली ।”

उसकी बात का मतलब समझकर डेमियन तिरछा मुस्कुरा दिया । कुछ ही देर में ओज पीछे वाली सीट पर बैठी थी , और डेमियन ड्राइव कर रहा था । उसकी फिंगर्स स्टीयरिंग पर थी । मगर eyes बार-बार ओज की थाइज़ पर पड़ रही थीं , जो ड्रेस की स्लिट से एक्सपोज्ड थीं ।

ओज ने फील किया , मगर कुछ कहा नहीं । बस जानबूझकर अपनी टाँग थोड़ी और स्ट्रेच की…

डेमियन ने एकदम से ब्रेक लगाई और हल्के से उसकी तरफ झुक कर बोला , “Are you seriously doing this ?”

ओज ने आँखों में देख कर कहा , “क्या कर रही हूँ मैं , Daddy ?”

डेमियन ने अपनी जॉ कस ली , फिर सीधा होकर गाड़ी फिर से चलाने लगा ।

डेमियन की फिंगर्स अब भी स्टीयरिंग पर टाइट थीं । मगर उसकी नज़रें सिर्फ़ रोड पर नहीं थीं । साइड से ओज के शांत चेहरे और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज उसे डिस्टर्ब कर रही थी । वो लड़की जो उसकी डोमिनेंस को चैलेंज कर चुकी थी ।

ओज ने हल्के से बगल में देखा , डेमियन के चेहरे पर जो टेंशन थी । वो उसे एक अजीब सा सेटिस्फेक्शनदे रही थी ।

वो बोली , “इतने चुप क्यों हो , Daddy ? Don’t tell me you’re still thinking about that little game.”

डेमियन ने नज़रें उस पर डालीं , आँखों में एक ठंडा spark था । वो उसी तरह बोला , “गेम अब शुरू हुआ है , Baby Doll. You just don’t know the rules yet.”

ओज ने हल्के से आइब्रो उठाते हुए बोली, “रूल्स ? मैं तो बिना रूल के खेलती हूँ ।”

डेमियन ने कोई जवाब नहीं दिया , बस अपनी लग्जरी ऑडी एक शार्प टर्न में घुमाया । रास्ते के दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंग्स थी । कुछ पुराने… कुछ मॉडर्न… लेकिन अब जो बिल्डिंगस आ रही थी । वो किसी ग्लास के मॉन्स्टर जैसी थी । डेमियन का प्राइवेट पेंटहाउस , Moscow की सबसे एक्सक्लूसिव जगहों में से एक ।

ओज ने बिल्डिंग को देखा… और उसके होंठो पर एक हल्की सी मुस्कान आई । वो उसी मुस्कुराहट के साथ बोली , “So… हम यहां रहने वाले है ?”

डेमियन ने उसकी तरफ एक तीखी नजर डाली और बोला , “Yes , Baby Doll”

कार बेसमेंट में घुसी । प्राइवेट एलिवेटर की तरफ बढ़ी । वहां कोई गार्ड , कोई एक्स्ट्रा बडीगार्ड नहीं था । सिर्फ़ एक बायोमेट्रिक पैनल था । डेमियन ने अपना अंगूठा रखा । beep… और एलिवेटर ओपन ।

ओज उसके साथ अंदर गई । दरवाज़े बंद होते ही डेमियन ने बटन प्रेस किया । PH (Penthouse).

एलिवेटर में एक अजीब सी ख़ामोशी थी । डेमियन ने ओज की तरफ देखा , जो अब भी एक कॉन्फिडेंट smirk के साथ खड़ी थी , जैसे उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा ।

“तुम घबरा नहीं रही ?” डेमियन ने पूछा ।

ओज ने उसकी आँखों में देखते हुए कहा , “Daddy , तुम्हारी सिर्फ आँखें ही स्केरी हैं । तुम तो हॉट हो ।”

एलिवेटर की लाइट थोड़ी डिम हुई । ये सिग्नल था । पेंट हाउस आ चुका था ।

TING… डोर ओपन हुआ ।

ओज जैसे ही बाहर निकली । सामने जो नज़ारा था । वो किसी लग्जरियस फेंटेसी से कम नहीं था । Dark wooden floor , velvet black walls , leather furniture , और चारों तरफ warm amber lights… लेकिन एक चीज़ जो अलग थी ।

उसने चारों तरफ नज़र दौड़ाई । हर चीज़ महंगी थी , डिजाइनर थी , मगर वो इंप्रेस नहीं थी । बस अवेयर थी ।

ओज बोली , “Nice space , Daddy. Black , sharp… जैसे तुम्हारा attitude.”

डेमियन पीछे से आया , डोर लॉक करता हुआ , और बोला , “Glad you noticed.”

ओज ने हिल्स उतारी और साइड में फेंकी । फिर बिना परमिशन लिए ही लेदर सोफे पर बैठ गई । उसने एक कुशन उठाया और कैजुअली अपनी लेप पर रख लिया ।

“रिलैक्स करना आता है मुझे… स्पेशली जब जगह इतनी शांत हो ,” ओज बोली , उसकी आवाज़ शांत थी… मगर eyes alert ।

डेमियन अब भी उसे ऑब्जर्व कर रहा था । उसकी हर हरकत… उसकी ease… वो किसी ऑर्डिनरी गर्ल जैसी तो बिल्कुल नहीं थी ।

ओज ने उसकी नज़रें feel की और कहा , “Staring is rude , Daddy. तुम मुझे इतना स्कैन कर रहे हो जैसे मैं कोई package हूँ जो तुमने Amazon से मंगवाया हो ।”

डेमियन smirk करते हुए बोला , “तुम ‘Prime’ से भी ऊपर की हो , Baby Doll.”

ओज हँसी , और फिर उठकर बार काउंटर की तरफ गई । उसने एक crystal decanter उठाया , खुद ही व्हिस्की का गिलास भरा और बोली , “तुम्हारे घर में रूल है या मैं खुद pour कर सकती हूँ ?”

डेमियन पास आया और बोला , “रूल्स हैं… लेकिन तुम्हें तो रूल्स तोड़ने की आदत है ।”

ओज ने व्हिस्की का सीप लिया और बोली , “रूल्स सिर्फ़ उन्हें सूट करते हैं जो खुद बोरिंग हों ।”

डेमियन पास आया , उसकी आंखों में देखते हुए बोला , “और जो बोरिंग नहीं होते… ?”

ओज ने उसकी तरफ देखकर कहा , “वो लोग खुद रूल बनाते हैं… और मैं उस लिस्ट में हूँ ।”

डेमियन ने आइब्रो ऊंचा किया , मगर कुछ नहीं कहा । ओज पेंट हाउस के उस हिस्से में पहुँची जहाँ ग्लास वॉल थी । पूरा Moscow city नीचे दिख रहा था । लाइट्स की बारिश , बिल्डिंग्स की भीड़ , और आसमान में ठंडी सी परछाइयाँ…

ओज बोली , “Powerful view… suits your ego.”

डेमियन ने पीछे से कहा , “पावर देखने वाले की नजर पर डिपेंड करता है ।”

ओज ने पीछे मुड़कर उसकी आँखों में देखा , “मेरी नजरें बहुत साफ़ हैं… और तुम्हारी आंखों में कुछ छुपा है ।”

डेमियन ने बस एक शब्द कहा , “Maybe.”

ओज वापस सोफ़े पर बैठ गई , और अपनी heels हाथ में लेते हुए बोली , “वैसे Daddy , तुम्हारी वर्ल्ड क्लास कार लेकर इस ग्लास पैलस तक… देखकर ही लगता है कि तुम कैसे हो । ‘कंट्रोल फ्रीक’ । तुम इतने कंपोज्ड क्यों रहते हो ?”

डेमियन पास आया , खड़ा रहा , और बोला , “क्योंकि जो अनकंट्रोलेबल होता है… वो खतरनाक होता है । और मुझे डेंजर पसंद नहीं ।”

ओज ने उसकी तरफ देखते हुए कहा , “तुम्हारे जैसा कोई आदमी डेंजर को पसंद न करे… उस पर तो बिलीव करना भी डेंजरस है ।” डेमियन उसकी बात पर सिर्फ़ हल्का सा smirk करता है ।

To Be Continued…

Follow the Midnight Fairy 🖤 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5TfRa23n3ZYndFUH2a

Write a comment ...

Midnight Fairy

Show your support

Support Your Authyyy...

Write a comment ...

Midnight Fairy

"Midnight Fairy – turning fairytales into forbidden desires."