05

5. Sēx Karne Ke Liye Laye Ho?

Russia , डेमियन का पेंटहाउस ।

डेमियन व्हिस्की का खाली ग्लास काउंटर पर रख चुका था । उसकी आँखें शांत थीं , मगर उनमें जो आग थी… वो बुझी नहीं थी । ओज अब भी उसी तरह कॉन्फिडेंस हो कर खड़ी थी । वो हिल्स दोबारा पहन चुकी थी और चेहरा पूरी तरह शांत था ।

ओज ने धीरे से पूछा , “अब क्या सीन है Daddy ? तुम्हारा ये लग्जरी टूर यहीं खत्म होता है या और भी कुछ दिखाओगे ?”

डेमियन ने धीरे से उसकी तरफ देखा , “तुम यहां किसी सीन के लिए नहीं आई हो Baby Doll…”

ओज मुस्कुरा दी , “तो क्या सिर्फ सेक्स करने के लिए लाए हो ?”

ओज की बात सुनकर डेमियन का चेहरा ज़रा भी नहीं बदला । उसकी आँखें उसी तरह नॉर्मल रही , जैसे उसने कोई बहुत मामूली बात सुनी हो ।

वो धीरे-धीरे उसके पास आया । बिना किसी जल्दबाज़ी के ! ओज वहीं खड़ी रही , उसकी आँखें सीधी डेमियन से टकरा रही थीं ।

“सेक्स ?” डेमियन ने बेहद शांत आवाज़ में दोहराया , “तुम समझती क्या हो अपने बारे में , Baby Doll ?”

ओज ने कंधे उचका दिए , “जो दिखती हूँ , वही हूँ… और तुम्हारे सवाल का जवाब नहीं मिला मुझे ।”

डेमियन अब उसके एकदम करीब आ गया था । उसने धीरे से उसके बालों की एक लट उसके कान के पीछे सरकाई , और बोला , “मैं तुम्हें किसी ‘night’ के लिए नहीं लाया… हमारे बीच पहले ही सब कुछ हो चुका है । एक ओर बार करूंगा तो तुमसे बर्दाश्त नहीं होगा ।”

उसकी बात सुन ओज की साँस हल्की सी अटक गई , मगर चेहरा अब भी confident था ।

कुछ देर बाद , कमरे में ।

ओज ने उसकी आँखों में देखा और कहा , “तुम्हें आदत है लोग तुम्हारे हिसाब से चलें , डेमियन । लेकिन मैं वैसी नहीं हूँ ।”

डेमियन का चेहरा ज़रा भी नहीं हिला , लेकिन उसकी उंगलियाँ अब ओज के wrist तक पहुँच चुकी थीं ।

“इसलिए तो तुम्हें लाया हूँ ,” उसने फुसफुसाकर कहा , “ताकि देख सकूं… तुम कब तक resist करती हो ।”

ओज ने एक सेकंड तक उसकी पकड़ को महसूस किया , फिर अपनी कलाई धीरे से खींच ली । ज़्यादा जोर नहीं लगाया , लेकिन टोन साफ़ था ।

ओज अब भी उसकी ओर देख रही थी , फिर उसने धीमे से बात बदलते हुए कहा , “वैसे… तुम्हारा पेंटहाउस उतना warm नहीं है जितना सोचा था । Looks expensive… feels empty.”

डेमियन ने मुस्कुरा कर कहा , “तुम warmth ढूंढने आई थी ?”

ओज ने पलटते हुए कहा , “नहीं Daddy… मैं सिर्फ़ तुम्हारी reality देखने आई थी ।”

वो सीधी जाकर सोफे पर बैठ गई और रिमोट उठाकर टीवी ऑन कर दिया ।

डेमियन वहीं खड़ा रहा , कुछ देर उसे देखता रहा , फिर बोला , “तुम लड़कियाँ कुछ ज्यादा बोलती हो ।”

ओज ने बिना उसकी तरफ देखे जवाब दिया , “और तुम्हारे जैसे मर्द ज्यादा सोचते हैं , मगर कहते कुछ नहीं ।”

डेमियन अब फिर उसके पास आया । उसने रिमोट उसके हाथ से लिया , टीवी बंद किया । वो एक पल के लिए कुछ नहीं बोला , फिर धीरे से सीधा होकर वापस काउंटर की तरफ चला गया ।

ओज फिर से मुस्कुराई , “तुम्हें tease करना बहुत आसान है , Daddy.”

डेमियन ने पीछे देखे बिना कहा , “और तुम्हें उस वक्त control करना बहुत मज़ेदार होगा , Baby Doll…” कहते हुए उसने वो रिमोट उछाल कर सोफे पर फेंक दिया ।

और मुड़ते हुए , ओज की तरफ़ देखते हुए बोला ,

"मुझे आज रात 10 बजे स्विट्ज़रलैंड के लिए निकलना है , पूरे 5 दिन के लिए ।" उसकी बात सुनकर , ओज की आँखें फटी की फटी रह गईं ।

उसके चेहरे की हैरानी देखकर , डेमियन ने कहा ,

"क्या हुआ ? नहीं रह पाओगी ?" कहते हुए , उसके होंठों पर तिरछी मुस्कुराहट थी ।

ओज कुछ पल तक कुछ कह ही नहीं पाई । उसकी आँखें अब भी डेमियन के चेहरे पर टिकी थीं , जैसे उसे यक़ीन ही नहीं हो रहा था कि ये आदमी इतना casually announce कर रहा है कि वो जा रहा है… और वो भी पाँच दिनों के लिए !

“Switzerland ?” ओज ने आखिरकार पूछा , “Seriously ?”

डेमियन अब अपना फोन उठा चुका था । वो calm था , जैसे कुछ खास बात नहीं हो रही ।

“हाँ ,” उसने जवाब दिया , “एक business deal है ।”

ओज वहीं सोफे पर बैठी उसे घूर रही थी । “तो… तुम बस यूँ ही चले जाओगे ?”

डेमियन ने एक नज़र उसकी तरफ डाली , फिर बोला , “Baby Doll , I thought तुम्हें मेरी company से कोई लगाव नहीं है ।”

ओज ने बिना पलके झपकाए जवाब दिया , “नहीं है । लेकिन तुमने पूछा तो लगा शायद तुम्हें है ।”

डेमियन कुछ पल चुप रहा , फिर धीरे-धीरे उसकी ओर चला आया । वो उसके सामने खड़ा हुआ , और बोला , “तुम्हें ये पता होना चाहिए कि मैं किसी की परवाह नहीं करता… not even my own shadow.”

ओज ने हँसकर कहा , “तुम्हारा attitude तुम्हारी सबसे बड़ी weakness है , डैडी ।”

“और तुम्हारी tongue तुम्हारी सबसे बड़ी problem ,” डेमियन ने जवाब दिया , फिर उसने अपनी wristwatch पर नज़र डाली , “मैं तुम्हें ड्रॉप कर देता हूँ । तुम खुद को संभाल लोगी , I guess ?”

ओज ने heels फिर से पहनते हुए कहा , “Of course. तुम कोई exception नहीं हो मेरी life में ।”

डेमियन कुछ नहीं बोला । बस उसके सामने खड़ा रहा ।

ओज उठी , और सीधी उसकी आँखों में देखकर बोली , “लेकिन जब तुम लौटोगे , तुम्हें समझ आएगा… मैं कोई random लड़की नहीं हूँ , डैडी ।”

डेमियन ने एक हल्की सी smirk दी , “तुम random नहीं हो , ओज… तुम unpredictable हो । और वही सबसे dangerous होता है ।”

कुछ देर बाद…

Luxury Audi फिर से Moscow की गलियों में थी । इस बार silence थोड़ा ज्यादा था । दोनों ने एक-दूसरे की तरफ ज्यादा देखा नहीं ।

ओज ने finally पूछा , “तुम्हारे जैसी life जीने वाले लोग emotional attachment feel नहीं करते क्या ?”

डेमियन ने सीधे drive करते हुए जवाब दिया , “Feel करते हैं… लेकिन जताते नहीं ।”

ओज ने अपनी नजरें सड़क पर टिका दीं । “शायद इसलिए तुम्हारी दुनिया इतनी black & grey है…”

डेमियन ने अचानक गाड़ी रोकी । ओज ने इधर-उधर देखा । “ये कहाँ है ?”

डेमियन ने बिना उसकी तरफ देखे कहा , “तुम्हारे घर के पास ।”

ओज कुछ confused हो गई , “तुम्हें मेरे घर का पता कैसे पता ?”

डेमियन ने उसकी तरफ देखा , और बेहद ठंडी आवाज़ में कहा , “Baby Doll , I know everything about you… including तुम्हारा fake ID भी ।”

ओज एक पल को कुछ नहीं बोल पाई । “तुम्हारा stalker वाला vibe कुछ ज़्यादा नहीं हो रहा ?” वो बोली ।

डेमियन ने calm टोन में कहा , “सिर्फ़ ज़रूरी जानकारी है । और मुझे चीजें control में पसंद हैं ।”

ओज दरवाज़ा खोलने लगी , तभी एक और कार आकर उसी building के बाहर रुकी । ओज ने डेमियन की कॉलर से पकड़कर अपनी तरफ खींचा और उसके होंठो पर लाइट किस कर के सीधा अंदर चली गई ।

To Be Continued…

Follow the Midnight Fairy 🖤 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5TfRa23n3ZYndFUH2a

Write a comment ...

Midnight Fairy

Show your support

Support Your Authyyy...

Write a comment ...

Midnight Fairy

"Midnight Fairy – turning fairytales into forbidden desires."