06

6. Remove this f*cking towel of your body !

Russia , mascow.

लक्ज़री ऑडी की चमक मॉस्को की ठंडी सड़कों पर धीरे-धीरे गायब हो रही थी । डेमियन ने गाड़ी का स्टीयरिंग टाइट पकड़ा हुआ था , उसने खुद को कार के सामने लगे हुए छोटे मिरर में देखा । उसकी आँखें अब भी उसी जगह टिकी थीं , जहाँ ओज ने उसे कॉलर से खींचकर वो लाइट किस किया था ।

उसका चेहरा वैसा ही शांत था , जैसे हमेशा रहता था , लेकिन दिमाग में कुछ और ही चल रहा था । वो किस... वो सिर्फ एक किस नहीं थी । और डेमियन को ये बात अच्छी तरह समझ आ रही थी ।

वो हल्का सा मुस्कुराया , फिर गाड़ी स्टार्ट की और सड़क पर तेज़ी से बढ़ गया । मॉस्को की रातें हमेशा से ठंडी थीं , लेकिन आज हवा में कुछ और ही गर्मी थी । डेमियन ने आई पेड़ में म्यूजिक ऑन किया । लो बीट्स वाला एक बेहद शांत म्यूजिक कमरे में गूँजने लगा । उसने फोन उठाया और एक नंबर डायल किया ।

"हाँ , सब सेट है ?" कहते भी उसकी आवाज़ में वही ठंडक थी , जो हर बार होती थी । दूसरी तरफ से कोई जवाब आया , जिसे सुनकर डेमियन ने सिर्फ़ "हम्म" कहा और फोन काट दिया ।

उसका ध्यान अब स्विट्ज़रलैंड की उस डील पर था , जिसके लिए उसे कुछ घंटों में उसे निकलना था । लेकिन कहीं न कहीं , ओज की वो आखिरी लाइन अब भी उसके दिमाग में गूँज रही थी , “मैं कोई रैंडम लड़की नहीं हूँ , डैडी ।” और ये बात सच भी थी ।

उधर , ओज के अपार्टमेंट में ।

ओज ने अपने अपार्टमेंट का दरवाज़ा खोला और बैग को कॉर्नर में फेंक दिया । उसने हिल्स उतारीं और सीधे बेडरूम की तरफ बढ़ी । कमरा छोटा था , लेकिन उसकी पर्सनैलिटी की तरह ही था । दीवार पर कुछ बोल्ड आर्ट पीस , एक छोटा सा बार काउंटर , और बेड के पास एक लैंप जो हल्की ऑरेंज कलर की रोशनी बिखेर रहा था । उसने अपने बालों को खोला और मिरर के सामने खड़ी हो गई ।

उसका दिमाग अब भी डेमियन की उस लाइन को याद कर रहा था , “I know everything about you… including तुम्हारा fake ID भी ।” ओज ने अपने होंठों पर उंगलियाँ फेरीं , जहाँ कुछ देर पहले डेमियन के होंठ थे ।

उसने हल्का सा स्माइल किया ओर बोली , “तुम्हें लगता है तुम सब जानते हो , डैडी । हां , सही लगता है ।”

वो बेड पर लेट गई और फोन उठाया । उसने एक मैसेज टाइप किया , “Switzerland , huh ? Let’s see how much you miss me.” मैसेज डेमियन को भेजने से पहले उसने उसे डिलीट कर दिया ।

वो उठी और अपने बार काउंटर की तरफ गई । एक ग्लास में व्हिस्की डाली , बर्फ डाली , और एक सिप लिया । उसकी आँखें अब खिड़की की तरफ थीं , जहाँ मॉस्को की लाइट्स टिमटिमा रही थीं । “पाँच दिन ,” वो बुदबुदाई , “पाँच दिन में बहुत कुछ बदल सकता है , डैडी ।”

अगली सुबह , मॉस्को एयरपोर्ट ।

डेमियन अपनी प्राइवेट जेट की सीढ़ियाँ चढ़ रहा था । ब्लैक सूट , काले शेड्स , और वो वही कॉन्फिडेंट वॉक । उसका असिस्टेंट , इवान , उसके पीछे-पीछे था , कुछ पेपर्स लिए हुए ।

“सब सेट है , सर ,” इवान ने कहा , “ज्यूरिख में आपका मीटिंग शेड्यूल कॉन्फर्म है । और हाँ , वो दूसरा वाला क्लाइंट थोड़ा नखरे कर रहा है ।”

डेमियन ने शेड्स उतारे और इवान की तरफ देखा । “नखरे ?” उसकी आवाज़ में एक हल्की सी धमकी थी । “उसे बोलो कि मेरे पास टाइम नहीं है उसकी ड्रामेबाज़ी के लिए । डील सिर्फ और सिर्फ मेरे टर्म्स पर होगी ।”

इवान ने सिर्फ़ सिर हिलाया और पेपर्स को बैग में रख लिया । डेमियन जेट में चढ़ गया । उसने अपनी सीट ली और खिड़की की तरफ देखा । मॉस्को का स्काईलाइन धीरे-धीरे छोटा हो रहा था । लेकिन उसका दिमाग अब भी उसी पेंटहाउस में था , जहाँ ओज ने उसे चैलेंज किया था ।

वो हल्का सा मुस्कुराया । “Unpredictable ,” उसने धीरे से कहा , “देखते हैं , Baby Doll , तुम कितनी दूर तक जाती हो ।”

ज्यूरिख , स्विट्ज़रलैंड ।

डेमियन का जेट ज्यूरिख में लैंड कर चुका था । वो एक लग्ज़री होटल के टॉप फ्लोर सुइट में था । सामने एक बड़ा ग्लास विंडो था , जिससे स्विस आल्प्स का नज़ारा दिख रहा था । उसने अपने कोट की बटन खोली और बार की तरफ बढ़ा । एक ग्लास में स्कॉच डाला और उसे धीरे-धीरे सिप करने लगा ।

उसका फोन वाइब्रेट हुआ । एक मैसेज था । अननोन नंबर । “Miss me yet , Daddy ?”

डेमियन ने मैसेज पढ़ा और एक सेकंड के लिए रुक गया । फिर उसने फोन नीचे रखा और ग्लास को होंठों तक ले गया ।

उसने इवान को कॉल किया । “मेरे मॉस्को वाले अपार्टमेंट की सिक्योरिटी चेक करो । और हाँ , ओज के बारे में और डिटेल्स निकालो । मुझे सब कुछ चाहिए ।”

इवान ने जवाब दिया , “सर , ये चीजें थोड़ी कॉम्प्लिकेटेड है ।”

डेमियन ने ठंडी आवाज़ में कहा , “मुझे कॉम्प्लिकेशंस पसंद है । तुम बस काम करो ।”

मॉस्को , नाइटक्लब ।

ओज एक हाई-एंड नाइटक्लब में थी । डार्क लाइट्स , हैवी बेस म्यूजिक , और चारों तरफ लोग । उसने एक टाइट ब्लैक ड्रेस पहनी थी , जो उसकी बॉडी को परफेक्टली हाइलाइट कर रही थी । वो बार काउंटर पर बैठी थी , एक मार्टिनी ग्लास से हल्का सा खेल रही थी ।

उसके पास एक आदमी आया । टॉल , स्मार्ट , और थोड़ा नर्वस । “हाय , मैं… मैं अलेक्स हूँ ,” उसने कहा ।

ओज ने उसकी तरफ देखा , फिर हल्का सा स्माइल किया । “हाय , अलेक्स । ओज ।” उसने ग्लास उठाया और एक सिप लिया ।

अलेक्स ने थोड़ी हिम्मत जुटाते हुए कहा , “तुम यहाँ अकेली हो ?”

ओज ने उसकी आँखों में देखा , फिर धीरे से कहा , “अकेली ? नहीं । मेरे साथ मेरी वाइब्स हैं ।”

अलेक्स हँसा , लेकिन उसकी नजरें ओज के चेहरे पर टिकी थीं । वो बोला , “तुम… थोड़ी अलग हो ।”

“अच्छा ?” कहते हुए ओज ने भौंह उठाई फिर बोली , “कितनी अलग ?”

अलेक्स कुछ बोलने वाला था , तभी ओज का फोन वाइब्रेट हुआ । उसने स्क्रीन देखी । एक मैसेज था डेमियन का । “Club में क्या कर रही हो , Baby Doll ? New prey ढूंढ रही हो ?”

ओज की आँखें सिकुड़ गईं । उसने आसपास देखा , जैसे डेमियन कहीं आसपास ही हो । लेकिन वो तो स्विट्ज़रलैंड में था । फिर उसने टाइप किया: “Jealous , Daddy ? Don’t worry , मैं कुछ नहीं कर रही हूँ ।”

मैसेज सेंड करते ही उसने फोन नीचे रखा और अलेक्स की तरफ मुड़कर बोली , “तो , अलेक्स… तुम यहाँ क्या ढूंढ रहे हो ?”

अलेक्स ने हल्का सा हँसकर कहा , “शायद तुम्हारी तरह किसी को ।”

ओज ने ग्लास नीचे रखा और उसके करीब झुककर बोली , “अटेंशन , अलेक्स । मेरी तरह की लड़कियाँ डेंजरस होती हैं ।”

ज्यूरिख , डेमियन का सुइट ।

डेमियन ने ओज का मैसेज पढ़ा । उसकी आँखों में एक चमक थी । उसने ग्लास नीचे रखा और अपनी उंगलियाँ टेबल पर टैप कीं । फिर उसने एक और मैसेज टाइप किया: “तुम्हें मेरी ज़रूरत पड़ेगी , Baby Doll. Keep playing.”

वो उठा और खिड़की की तरफ चला गया । स्विस आल्प्स की ठंडक अब भी उसकी स्किन पर थी , लेकिन ओज की वो आग… वो अब भी जल रही थी ।

मॉस्को , नाइटक्लब (लेटर दैट नाइट)

क्लब अब और ज़्यादा भीड़भाड़ वाला हो चुका था । ओज डांस फ्लोर पर थी । उसकी बॉडी म्यूजिक के साथ मूव कर रही थी , जैसे वो हर बीट को फील कर रही हो । अलेक्स उसके पास था , लेकिन ओज का ध्यान कहीं और था । उसकी आँखें बार-बार फोन की तरफ जा रही थीं ।

तभी उसका फोन फिर वाइब्रेट हुआ । एक और मैसेज । डेमियन । “Dance कर रही हो ? Picture भेजो ।”

ओज ने एक पल के लिए रुककर स्माइल किया । उसने अलेक्स को इशारा किया कि वो थोड़ा रुके , फिर उसने फोन उठाया और एक सेल्फी ली । डार्क लाइट्स में उसकी आँखें चमक रही थीं , और होंठों पर वही कॉन्फिडेंट स्माइल । उसने मैसेज के साथ फोटो सेंड किया “Satisfied , Daddy ?”

कुछ मिनट बाद डेमियन का जवाब आया: “Not yet.”

ओज ने फोन जेब में डाला और डांस फ्लोर पर वापस चली गई । अलेक्स ने उसका हाथ पकड़ा , लेकिन ओज ने धीरे से उसकी पकड़ छुड़ाई । वो बोली , “अलेक्स , मुझे थोड़ा सा स्पेस चाहिए ।”

कहकर वो क्लब से बाहर निकली । मॉस्को की ठंडी हवा ने उसके चेहरे को छुआ । उसने एक गहरी साँस ली और आसमान की तरफ देखा ।

ज्यूरिख , अगली सुबह ।

डेमियन अपनी मीटिंग में था । एक लंबा कॉन्फ्रेंस टेबल , चारों तरफ सूटेड-बूटेड लोग । लेकिन उसका ध्यान बार-बार फोन पर जा रहा था । ओज की वो फोटो… वो स्माइल… वो आँखें । उसने टेबल के नीचे फोन चेक किया । कोई नया मैसेज नहीं ।

“मिस्टर डेमियन ,” एक क्लाइंट ने उसका ध्यान खींचा , “आपके थॉट्स इस डील पर ?”

डेमियन ने फोन नीचे रखा और अपनी ठंडी नज़र उस क्लाइंट पर डाली और बोला , “मेरे टर्म्स वही हैं । आप चाहें तो डील साइन करें , या फिर टाइम वेस्ट न करें ।”

क्लाइंट ने एक पल के लिए उसकी आँखों में देखा , फिर सिर झुकाकर पेपर्स साइन करने लगा । डेमियन ने एक हल्की सी स्माइल दी । कंट्रोल… ये वही चीज थी , जो उसे सबसे ज़्यादा पसंद थी ।

लेकिन ओज ? वो एक ऐसी लड़की थी , जिसे वो कंट्रोल नहीं कर पा रहा था । और शायद… शायद यही उसे सबसे ज़्यादा फिलहाल अच्छा लग रहा था ।

कुछ देर बाद , जैसे ही मीटिंग खत्म हुई , डेमियन सीधा अपने केबिन में आ गया । उसने अपना फोन चेक किया , मगर उस पर कोई भी मैसेज नहीं था । उसके चेहरे पर तिरछी मुस्कुराहट आ गई । उसने बिना कुछ सोचे , सीधे एक नंबर डायल कर दिया ।

दूसरी तरफ से ओज , जो अभी‑अभी शावर लेकर बाथरूम से बाहर आई थी । उसने सिर्फ और सिर्फ टॉवल पहना हुआ था , और उसका फोन नॉन‑स्टॉप रिंग कर रहा था । बिना कपड़े पहने , वो सीधे सोफे के पास आई और वहाँ पर रखा हुआ अपना मोबाइल उठाया ।

स्क्रीन पर "Damian Daddy" नाम शो हो रहा था । उसने एकदम से कॉल पिक कर लिया । बट ये सिंपल कॉल नहीं , वीडियो कॉल था ।

ओज ने कहा , “क्या हुआ डैडी ? मेरे बिना दिल नहीं लग रहा ?” कहते हुए उसने धीरे से अपने लोअर लिप को बाइट किया ।

डेमियन उसे देखते हुए बोला , “मेरा कॉल क्यों नहीं पिक कर रही थी तुम ?”

ओज ने वही सामने अपना मोबाइल स्टैंड पर लगाया और रख दिया । अब डेमियन उसे ऊपर से नीचे तक देख पा रहा था और वो इस वक्त सिर्फ टॉवल में थी ।

वो तुरंत बोला , “F*ck…”

कहते हुए उसकी नज़र ओज की बॉडी पर टिकी हुई थी । ये देख उसके चेहरे पर तिरछी मुस्कुराहट आ गई ।

वो मुस्कुराते हुए बोला , “तुम्हारी नज़रें हमेशा मेरी बॉडी पर क्यों रहती हैं ?”

डेमियन बड़बड़ाते हुए बोला , “तुम भी तो हमेशा मुझे सेड्यूस करती रहती हो , बेबी डॉल ।” कहते हुए उसने अपनी शर्ट के ऊपर वाले तीन बटन खोल दिए ।

ओज उसे देख रही थी । हल्के से बिखरे हुए बाल , बेहद हैंडसम चेहरा , और उसकी शर्ट के बटन खोलने की वजह से हल्का‑हल्का उसका चेस्ट शो हो रहा था । ये देख वो धीरे से बोली , “So hot , Deddy...” कहकर उसने डेमियन को एक फ्लाइंग किस दी । डेमियन तुरंत बोला , “Remove this f*cking towel of your body !”

ओज ने बेशर्मी से कहा , “बिल्कुल नहीं...”

कहते हुए उसने अपने टॉवल को हल्का सा ढीला कर दिया , जिससे उसकी चेस्ट हल्के‑हल्के शो होने लगी । डेमियन ने तुरंत अपनी तरफ का कैमरा ऑफ कर दिया । अब ओज उसे नहीं देख सकती थी ।

वो तुरंत बोली , “What happened ?”

कहते हुए वो डेमियन के जवाब का इंतज़ार करने लगी ।

तभी वो बोला , “Network problem baby doll... wait just 10 minute…” कहते हुए उसने कॉल कट कर दिया ।

To Be Continued…

I want comments...

Follow the Midnight Fairy 🖤 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb5TfRa23n3ZYndFUH2a

Write a comment ...

Midnight Fairy

Show your support

Support Your Authyyy...

Write a comment ...

Midnight Fairy

"Midnight Fairy – turning fairytales into forbidden desires."